Tuesday 3rd January 2023 at 5:45 PM
विनोद सिंह ने शहीद श्यामल चक्रवर्ती की स्मृति में बहुत कुछ कहा
शहीद श्यामल चक्रवर्ती कितने लोगों के दिलों में बस्ते हैं इसका अहसास इस श्रद्धांजलि आयोजन को देख कर हुआ जो उनकी समृति में किया गया। गौरतलब है कि 3 जनवरी 2023 को धनबाद में शहीद श्यामल चक्रवर्ती स्मारक समिति एवं मार्क्सवादी युवा मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में आईआईटी, आईएसएम के प्रथम गेट पर शहीद श्यामल चक्रवर्ती का 32वां शहादत दिवस मनाया गया श्रद्धांजलि कार्यक्रम की अध्यक्षता काशीनाथ चटर्जी ने किया। इस यादगारी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बगोदर विधायक विनोद सिंह एवं विशिष्ट अतिथि बीबीएम काॅलेज के पूर्व प्राचार्य सिद्धार्थो वंद्योपाध्याय सहित सेकड़ों लोगों ने श्यामल चक्रवर्ती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शहीद रणधीर वर्मा के स्मारक पर भी माल्यार्पण किया गया। स्नेह और सम्मान का एक सैलाब सा आया हुआ था।
इस पर भी विशेष चर्चा हुई कि आज हमारा देश भले ही अमृत महोत्सव मना रहा है, लेकिन हमारी संघर्ष की लड़ाई अब भी जारी है। इस लड़ाई में हम उन शहीदों को नहीं भूल सकते, जिन्होंने अपनी कुर्बानियां दी है। यह बातें भाकपा माले के बगोदर विधायक विनोद सिंह ने धनबाद में आयोजित श्यामल चक्रवर्ती की श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा। उनकी समृति में बहुत कुछ कहा गया।
श्री सिंह ने कहा कि पूरा देश कारपोरेट घरानों के हाथों में खेल रहा है। कोयला, स्टील, बैंक सहित कई सेक्टर पर कारपोरेट घरानों की नजर है और सरकार उनके मन मुताबिक नियमों को बनाकर काम कर रही है। हमें उन क्षेत्रों को बचाना है, जिनके लिए संघर्ष की शुरुआत हुई है।
इस बात पर विशेष ज़ोर दिया गया कि श्यामल चक्रवर्ती के साहस को भुलाना मुमकिन नहीं है। उन्होंने कहा कि आज हमारा देश कहां खड़ा है इस पर विचार करने की आवश्यकता है। किसान, मजदूर, बेरोजगार युवक रोजगार की लड़ाई लड़ रहे हैं। श्यामल चक्रवर्ती ने जिस साहस और पराक्रम का परिचय दिया है उसे हम भुला नहीं सकते। शहीद एसपी रणधीर वर्मा की शहादत को भी हम नमन करते हैं जिन्होंने अपने कर्तव्य और निष्ठा का पालन करते हुए अपनी जान गंवा दी।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कामरेड विनोद सिंह ने कहा कि आजादी के 75वर्ष की उपलब्धि की विडम्बना यह है कि भाजपा रेल, बैंक, कोयला, शिक्षा इन सभी चीजों को निजीकरण के नाम पर कारपोरेट घरानों को बेच रही है। मोदी सरकार के कार्यकाल में सहारा एवं अन्य प्राइवेट कंपनियों ने लूट की छूट पूरा फायदा उठाया।
उपभोक्ताओं की गाढ़ी कमाई को लूटा जा रहा है। इन्हें सार्वजनिक संस्थाओं को बेचा जा रहा है। दूसरी तरफ इस देश के एक-एक नागरिक ने देश की सुरक्षा एवं सम्मान की चिंता की है। इसके लिए लोगों ने शहादत तक दिया है। शहीद श्यामल चक्रवर्ती और रणधीर प्रसाद वर्मा दोनों ही अपने पद एवं दायित्व के साथ देश की रक्षा के लिए शहीद हुए।
यह आजादी का अमृत वर्ष नहीं, पूंजीपतियों का अमृत वर्ष है
शहीद का दर्जा इन दोनों ही शहीदों को मिलना चाहिए था। लेकिन शहीद श्यामल चक्रवर्ती को सम्मान न देकर सरकार ने आम जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. यह आजादी का अमृत वर्ष नहीं, पूंजीपतियों का अमृत वर्ष है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार गरीबों का खून चूस रही है।
विशिष्ट अतिथि बीबीएम काॅलेज के पूर्व प्राचार्य सिद्धार्थो वंद्योपाध्याय ने कहा कि शहीद श्यामल चक्रवर्ती को सरकार ने नागरिक सम्मान नहीं दिया, लेकिन आज धनबाद कोयलांचल के सैकड़ों लोगों ने माल्यार्पण कर एवं श्रद्धांजलि देकर सम्मान दिया। मासस के केंद्रीय महासचिव हलधर महतो ने कहा कि वर्तमान एवं पूर्व सरकार शहीद श्यामल चक्रवर्ती को नागरिक सम्मान देने में विलंब कर रही है जबकि शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा को नागरिक सम्मान देने में सरकार ने तनिक भी देर नहीं की। स्मारक समिति एवं मायुमो प्रत्येक वर्ष शहीद श्यामल चक्रवर्ती को नागरिक सम्मान दिलाने के लिए हर साल माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित करते आये हैं।
शहादत दिवस पर आई श्यामल चक्रवर्ती की बहादुरी की याद
मंगलवार को श्यामल चक्रवर्ती के शहादत पर आईएसएम गेट स्थित शहीद श्यामल चक्रवर्ती के प्रतिमा पर उनके शहादत दिवस के अवसर पर फुलमाला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों का तांता लगा रहा। यह कार्यक्रम श्यामल चक्रवर्ती स्मारक समिति व मार्क्सवादी युवा मोर्चा के तत्वाधान में किया गया था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ज्ञान-विज्ञान समिति के काशीनाथ चटर्जी ने कहा कि सरकार आती है और चली जाती है लेकिन एक नागरिक देश की संपत्ति को बचाने के लिए जो कुर्बानी देता है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। सभा को मासस के केन्द्रीय सचिव हरि प्रसाद पप्पू, बबलू महतो, जिला अध्यक्ष बिंदा पासवान, जगदीश रवानी, मुखिया सुलोचना देवी, शेख रहीम, रामाकृष्णा, सीपीएम के गोपीकान्त बक्शी आदि ने सम्बोधित किया। भाकपा(माले) के जिला सचिव कार्तिक प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
दोनों वीर सपूतों की शहादत को सलाम
माकपा जिला सचिव मंडल सदस्य राम कृष्णा पासवान ने कहा कि आज के दिन दो शहादतें हुई थीं। एक पुलिस महकमे से एसपी रणधीर वर्मा, जिन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया। दूसरे धनबाद के सपूत एक जिम्मेदार नागरिक, जो अपनी जान की परवाह किए बगैर बैंक लुटेरों से लड़ते हुए शहीद हो गए। शहीद श्यामल चक्रवर्ती को सरकारी सम्मान मिले या न मिले पर वे धनबाद के लाखों दिलों में बसते हैं, जिस पर हमे गर्व है। उनके शहादत को हम सलाम करते हैं।
श्रद्धांजलि सभा में मार्क्सवादी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पवन महतो, सुभाष चटर्जी, सुभाष सिंह, टूटून मुखर्जी, रुस्तम अंसारी, दिल मोहम्मद, संदीप कौशल, समीर गोस्वामी, कल्याण घोषाल, बादल बाउरी, आदि समेत सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।
No comments:
Post a Comment