किसान आंदोलन को और तेज़ करने के लिए निरंतर प्रयास जारी
पंजाब और भागों की तरह जगह जगह किसान आंदोलन को तेज़ करने की सरगर्मियां तेज़ हैं। लहिरा टोल प्लाजा (डेहलों) पर भी बी के यू (एकता-ऊगराहां)की ओर से विशेष आयोजन हुए। मकसद था कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए चल रहे संघर्ष दौरान शहीद 40 किसान मजदूरों को श्रद्धांजलि भेंट करना और इसके साथ ही 26-27 दिसम्बर को 'दिल्ली चलो 'की तैयारी को और तेज़ और और ज़्यादा सफल बनाना। इस सबंध में की रैली व शहीदी मार्च में मोलडर एंड स्टील वर्करज यूनियन (रजि:) के वर्कर भी बढ़ चढ़ कर हुए।
इस यूनियन के लुधियाना इकाई के प्रधान हरजिंदर सिंह और जी एस जौहरी ने साथीयों सहित इसमें शमूलियत की।श्रद्धांजलि रैली को संबोधित करते हुए हरजिदरं सिंह ने कृषि कानूनों, श्रम कानूनों में श्रमिक विरोधी संशोधन बिल को रद्द करवाने, सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत करके सस्ता राशन, जरूरी वस्तुओं की जमाखोरी ,व्यापार पर पाबंदी का कानून लागू करवाने, निजीकरण को रद्द करवाने, सभी लोगों को पक्के रोजगार की गारंटी, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करवाने, जबरन छटनी बंद करवाने, सभी को सस्ती बिजली, पानी, शिक्षा, सेहत सहूलियत की गारंटी आदि की सांझी माँगे उठाते हुए कृषि कानूनों व निजीकरण के तेज किए हमलों के खिलाफ सांझे संघर्षो पर जोर दिया।
No comments:
Post a Comment