भाकपा ने यूक्रेन के आसपास सैन्य संघर्ष पर चिंता व्यक्त की
नई दिल्ली: 24 फरवरी 2022: (एम एस भाटिया//कॉमरेड स्क्रीन)::
इस बयान में स्पष्ट कहा गया है कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का राष्ट्रीय सचिवालय यूक्रेन और उसके आसपास सैन्य संघर्षों पर अपनी गहरी चिंता और पीड़ा व्यक्त करता है।
जंग को लम्बे समय से नकारती आ रही भाकपा ने सपष्ट किया है कि जंग के मुद्दे पर भाकपा अपनी अडिग स्थिति को दोहराती है कि युद्ध दुनिया के किसी भी हिस्से में किसी भी भू-राजनीतिक संघर्ष का समाधान नहीं है। इनका समाधान शांतिपूर्ण तरीकों और सार्थक बातचीत से ही हो सकता है। भाकपा का मत है कि नाटो को पूर्व और दुनिया के किसी भी हिस्से में विस्तारित करने के लिए अमेरिका का कदम विश्व शांति के लिए एक शाश्वत खतरा होगा।
भाकपा भारत सरकार से यूक्रेन में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आग्रह करती है। इस क्षेत्र में भारतीय मिशनों के अधिकारियों को इस मुद्दे को अत्यंत तत्परता से उठाने के लिए कहा जाना चाहिए।
No comments:
Post a Comment