Wednesday, June 3, 2020

कॉमरेड और लाल सलाम का मतलब क्या है?

Posted on Wednesday: 3rd June 2020 at 8:43 AM FB
 कामरेड:यह शब्द पूर्ण समानता दर्शाता है 
कॉमरेड का मतलब है साथीदार (साथी)  दुनियाभर के कम्युनिस्ट एक दूसरे को "कॉमरेड" संबोधन से बुलाते हैं। कम्युनिस्ट पार्टी में "सर-मेडम" नहीं, कॉमरेड कहा जाता है। पार्टी के बडे से बडे नेता को छोटे से छोटा कार्यकर्ता कॉमरेड कहकर बुला सकता है। पुकार सकता है। माननीय, आदरणीय, महामना, महामहिम जैसे शब्दों की जरूरत नहीं है। आप कॉमरेड सीताराम येचुरी कह सकते हो। कोमरेड व्रृंदा करात कह सकते हो। कॉमरेड_लेनिन कह सकते हो। यह शब्द पूर्ण समानता दर्शाता है। दुनिया की हर कम्युनिस्ट पार्टी में कॉमरेड शब्द का प्रचलन है।
लाल सलाम का मतलब है कि क्रांति को सलाम। क्रांति के लिए दिये गये बलिदान को सलाम। क्रांति के लिए बहाए गये क्रांतिकारियों के लाल लहू को सलाम। लाल सलाम में बलिदान के लिए आदर है। शहीदों के बलिदान की कद्र है। इसलिए दुनियाभर के कम्युनिस्ट एक दूसरे को "लाल सलाम" शब्द से अभिवादन करते हैं। अंग्रेजी में Red Salute कहते हैं । 
इसलिए आप किसी भी कम्युनिस्ट को "कोमरेड, लाल सलाम" कह सकते हैं। मुझे भी। Bindeshwar Ray

No comments:

Post a Comment