Pages

Thursday, February 28, 2013

राष्‍ट्रीय कौशल विकास निगम

28-फरवरी-2013 13:51 IST
12वीं योजना में 50 मिलियन लोगों को कौशल प्रदान करने की महत्‍वाकांक्षी योजना 
वित्‍त मंत्री पी. चिदबंरम ने आज संसद में वर्ष 2013-14 का आम बजट पेश करते हुए बताया कि 2008-09 में राष्‍ट्रीय कौशल विकास निगम की स्‍थापना का प्रस्‍ताव किया गया था। इस निगम ने बहुत अच्‍छा कार्य किया है, लेकिन अभी इस दिशा में और काम करने की आवश्‍यकता है। 12वीं योजना की अवधि के दौरान 50 मिलियन लोगों को कौशल प्रदान करने की महत्‍वाकांक्षी योजना तैयार की गई है, जिससे 2013-14 में 9 मिलियन लोगों को कौशल प्रशिक्षण दिया जाना है। राष्‍ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और राष्‍ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से निधियां जारी की जाएंगी। कौशल विकास के लिए सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम निधि का 5 प्रतिशत, अनुसूचित जाति उप-आयोजना को केन्‍द्र सहायता का 10 प्रतिशत, जनजातीय उप-आयोजना और कुछ निधियों का भी उपयोग किया जाएगा। (PIB)
****
मीणा/राजगोपाल/प्रदीप/सुधीर/संजीव/इन्‍द्रपाल/बिष्‍ट/शदीद/सुनील/शौकत/मनोज-

No comments:

Post a Comment